Arvind Kejriwal Bail : जेल से रिहा हुए दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल: बोले जिंदगी भर लड़ा, आगे भी लड़ूंगा! पढ़े खबर
Arvind Kejriwal Bail : शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने शर्त पर जमानत दे दी है, वही अब केजरीवाल जेल से बाहर आ गए है. उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी हैं.
जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने कहा कि मैं लाखों लोगों का शुक्रिया किया. उन्होंने कहा कि लाखों लोग मंदिर गए, मस्जिद गए. उन्होंने कहा, मैं सच्चा था, मैं सही था, इसलिए भगवान ने मेरा साथ दिया.
देश विरोधी ताकतों से लड़ता रहूंगा- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, “इनकी जेल की सलाखें केजरीवाल के हौसले को कमजोर नहीं कर सकती. जैसे ऊपर वाले ने मुझे रास्ता दिखाया वैसा ही करते रहें. जो देश विरोधी ताकतें देश को कमजोर करने का काम कर रहे हैं.. जिंदगी भर मैं उनके खिलाफ लड़ता रहा हूं और लड़ता रहूंगा.”
ED केस में पहले ही मिल चुकी है जमानत
बता दें कि अरविंद केजरीवाल को ईडी मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहले ही जमानत मिल चुकी है. हालांकि सीबीआई ने भी उन्हें गिरफ्तार किया था, ऐसे में वह जेल से बाहर नहीं आ पाए थे. अब अगर उन्हें सीबीआई केस में भी जमानत मिल जाती है तो वह जेल से बाहर आ सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट इससे पहले इसी केस में मनीष सिसोदिया और के. कविता को जमानत दे चुका है.