भिलाई स्टील प्लांट में फिर हादसा, धमन भट्टी 6 में गैस रिसाव, तीन मजदूर गंभीर ।
भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई स्टील प्लांट में फिर एक बार हादसा होने की खबर है। बताया जा रहा है कि प्लांट के धमन भट्टी 6 में गैस रिसाव हुई है। जिससे 3 मज़दूर गंभीर रूप से घाायल हो गये है। तीनों घायलों को उपचार के लिए सेक्टर 9 अस्पताल भर्ती किया गया है जिनमें से एक मज़दूर की हालत गंभीर है।
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई स्थित भिलाई स्टील प्लांट में बुधवार को ब्लास्ट फ र्नेश में गैस रिसाव हुआ है जिसकी चपेट में आकर तीन मजदूर घायल हो गये है। तथा सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद सभी को तत्काल सेल के सेक्टर 9 हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बीएसपी का ब्लास्ट फर्नेश-6 में कैपिटल रिपेयर चल रहा था और इसको चालू करने के पहले ही फर्नेश का स्टोव हिट हो गया और स्टोर नंबर 18 में गैस रिसाव होने लगा जिससे तीन मजदूर मोहम्मद मेराज ,हरि चरण और मोहनलाल गुप्ता बुरी तरह से घायल हो गए । घायलों को प्रारंभिक उपचार देने के बाद तत्काल सेल के सैक्टर 9 के आईसीयू में एडमिट कराया गया है जहां सभी का इलाज जारी है। यह भी बताया जा रहा है कि मजदूर ठेकेदार द्वारा बिना किसी सुरक्षा उपकरणो के मजदूरों से काम करवाया जा रहा था। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।