
कोरबा – जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान हुए दिल दहला देने वाले हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। शराब के नशे में दूल्हे की कार को स्टंटबाजी के साथ चला रहे जीजा ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार डीजे वाहन से जा टकराई। इस भीषण हादसे में दूल्हे की गोद में बैठे डेढ़ साल के मासूम हरिओम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूल्हे का जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया
बता दें कि यह हादसा देर रात मुड़ापार के शारदा विहार के पास हुआ। बारात मध्यप्रदेश के सूरजपुर से कोरबा के चिमनीभठा पहुंची थी। शादी की रस्मों से पहले दूल्हे की कार को उसके जीजा द्वारा स्टंट के अंदाज में चलाया जा रहा था। बताया गया कि कार को किराए पर लाने वाले मासूम हरिओम के पिता थे, लेकिन हादसे के समय गाड़ी दूल्हे का जीजा चला रहा था। तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते कार डीजे वाहन से टकरा गई, जिससे मासूम की जान चली गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने दूल्हे के जीजा की जमकर पिटाई कर दी।
इस घटना से माहौल तनावपूर्ण हो गया और सदमे में आए दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया। हालांकि, लड़की पक्ष के परिजनों और स्थानीय लोगों के समझाने-बुझाने के बाद शादी की रस्में किसी तरह पूरी की गईं। शादी के बाद परिजन सूरजपुर की ओर रवाना हुए, लेकिन मानिकपुर चौकी पुलिस ने उन्हें आधे रास्ते से मासूम के शव के लिए वापस बुलाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायल जीजा का इलाज चल रहा है।