बीजेपी ने महापौर के बाद अब दुर्ग में पार्षद उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को दुर्ग निगम में पार्षद उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. गणतंत्र दिवस के ख़ास मौक़े पर यह घोषणा बीजेपी ने की है। नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होंगे जबकी पंचायत चुनाव तीन चरणों में होने हैं. चुनाव अगले महीने में होंगे. पूर्व सांसद मधुसूदन यादव को राजनांदगांव से तो मीनल चौबे को रायपुर से महापौर पद के लिए टिकट मिला है. अलका बाघमार को दुर्ग से, पूजा विधानी को बिलासपुर से, संजय पांडे को जगदलपुर से और मंजूषा भगत को अंबिकापुर से मैदान में उतारा गया है. जगदीश रामू रोहरा को धमतरी में महापौर पद के लिए, राम नरेश राय को चिरमिरी से, संजू देवी राजपूत को कोरबा से और जीववर्धन चौहान को रायगढ़ से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है. बीजेपी की लिस्ट जारी होते ही कार्यकर्ता उत्साह में नजर आने लगे हैं. महापौर पद का प्रत्याशी बनाए जाने पर सभी प्रत्याशियों ने पार्टी का आभार जताया है.