दिवंगत शारदा सिन्हा के नाम पर तालाब के नामकरण के भारी विरोध और विवाद के बाद BJP विधायक रिकेश सेन का U-TURN, बोले क्रांति सेना की बात मानूँगा। पढ़े खबर
दुर्ग के नकटा तालाब पर सियासत तेज, बीजेपी विधायक रिकेश सेन की सामने आई सफाई,बोले वो पहले विधायक होंगे जो विपक्ष की मांग को पूरा करेंगे.
दुर्ग: भोजपूरी लोक गायिका शारदा सिन्हा के नाम पर नकटा तालाब का नामकरण किए जाने की घोषणा बीजेपी विधायक ने की थी. विधायक रिकेश सेन की घोषणा के बाद उनके ऐलान पर विरोध और सियासत शुरु हो गई. नकटा तालाब के आस पास रहने वाले लोगों ने नामकरण का विरोध किया. हालाकि बीजेपी विधायक ने तालाब के नामकरण की घोषणा मौखिक तौर पर की थी लेकिन इसपर सियासत गर्मा गई.
बीजेपी विधायक ने लिया यू टर्न: लोगों का बढ़ा विरोध देखकर अब वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने कहा कि वो क्रांति सेना की बात सुनेंगे. विपक्ष ने भी जो बात कही है उसको भी ध्यान में रखेंगे. रिकेश सेन ने कहा कि क्रांति सेना के लोग मुझसे मिलने के लिए आए थे. मैंने उनकी बातों को मान लिया है. क्रांति सेना के लोग तालाब का नाम बदले जाने का विरोध कर रहे थे. खुद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी तालाब का नया नामकरण किए जाने के बयान पर आपत्ति उठाई.
बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा सबके सामने आ गया है. जिसने इनको विधायक बनाया जिताकर पहुंचाया उसी के साथ ये इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं. :भूपेश बघेल, पूर्व सीएम
क्रांति सेना के लोग मेरे दफ्तर में आए थे. हमने उनसे कहा कि आप लोगों की बातों को मैंने मान लिया है. मैं पहला ऐसा विधायक हूं जो विपक्ष की बात मान रहा हूं. :रिकेश सेन, बीजेपी विधायक, वैशाली नगर
भूपेश बघेल और क्रांति सेना ने जताया था विरोध: भूपेश बघेल और क्रांति सेना का कहना था कि जो छत्तीसगढ़ के महापुरुष हैं जिनका छत्तीसगढ़ में योगदान रहा है उनके नाम पर तालाब का नाम रखा जाए. मूर्तियां लगाई जाएं. विधायक रिकेश ने मौखिक तौर पर ऐलान किया था कि तालाब का नाम बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के नाम पर रखा जाएगा. बीते दिनों शारदा सिन्हा का निधन हुआ है. शारदा सिन्हा जानी मानी लोक गायिका थीं.