दुर्ग-भिलाई विशेष

सुंदर भिलाई : स्वच्छ एवं फाईट द बाइट मच्छर उन्मूलन कार्यक्रम लगातार जारी

भिलाईनगर- नगर निगम भिलाई क्षेत्र में मच्छर उन्मूलन कार्यक्रम के तहत डेंगू, मच्छर, लार्वा की उत्पत्ति न हो। आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार नगर निगम भिलाई के स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं जिला मलेरिया विभाग की संयुक्त टीम द्वारा घर-घर पहुंचकर मच्छर उन्मूलन हेतु कार्य कर रही है। इसके अंतर्गत स्पेयर पम्प से मच्छर लार्वा नियंत्रण हेतु पानी मिश्रीत टेमीफास एवं व्यस्क मच्छरो के नियंत्रण हेतु मेलाथियान का छिड़काव, जल निकासी, कुलर, गमलो इत्यादि जगहो पर जहां पानी जमा हो ऐसे जगहो को साफ भी किया जा रहा है।

वर्तमान में नगर निगम भिलाई द्वारा 5051 घरो में जाकर कुलरो की जाॅच की गई। जिसमें 5543 कुलर घर-घर पहुंचकर निरीक्षण किया गया कि उसमे पुराने जमा पानी तो नही है। 974 कुलर खाली कराया गया, 71 कुलर में लार्वा पाया गया। जिसे नगर निगम की टीम द्वारा नष्ट किया गया। घरो में 4475 सीमेंट की टंकियो का निरीक्षण किया गया, जिसमे से 302 खाली कराया गया, 12 में लार्वा मिला, ड्रम प्लास्टिक कंटेनर 7279 ड्रमो का निरीक्षण किया गया, उसमें 423 के पानी खाली कराये गये एवं 31 में लार्वा मिला। इसी प्रकार अन्य स्त्रोत फ्रीज-ट्रे, टायर गमला आदि का भी निरीक्षण किया गया। घरो के कुछ जगहो पर लार्वा मिला जिसका वैज्ञानिक ढंग से निष्पादन किया गया।

नगर निगम भिलाई द्वारा प्रत्येक रविवार को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सभी लोग बड़ी संख्या में जुड़ रहे है, फिर भी कुछ लोग ऐसे है जो बार-बार अपील करने के बाद भी सजक नहीं हो रहे है। अपने घर में रखे पानी, कुलर, ड्रम, फ्रीज, गमले, टायर आदि की साफ-सफाई नहीं कर रहे है। मच्छर कहीं भी किसी भी रूप में पनपकर काट सकता है। सुरक्षा ही सब से बड़ा बचाव है।

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button