रायपुर- कलेक्टर जनदर्शन में हुई शिकायत के बाद प्रधान पाठक और शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का है। दरअसल कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत मिली थी कि प्राथमिक शाला चारभांटा विकासखंड बिलाईगढ़ के प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक शराब के नशे में स्कूल आते हैं।
शिकायत पर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिये, जिसके बाद बिलाईगढ़ बीईओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर के निर्देश डीईओ एलपी पटेल ने सस्पेंशन आदेश जारी किया है। डीईओ के निर्देश पर प्रधान पाठक साधराम खटकर और सुकुल बाबू भास्कर सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। दोनों को बीईओ कार्यालय में अटैच किया गया है।