
Raigarh: रायगढ़ जिले के भाटनपाली गांव में हनुमान मंदिर को तोड़ने का मामला सामने आया है. इसके बाद बवाल मच गया. बजरंग दल के लोगों ने क्रिश्चियन समाज पर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया. इसके बाद विरोध में हिंदू संगठन ने चर्च के क्रॉस को तोड़ दिया और भगवा कपड़ा लहरा दिया.
रायगढ़ में मंदिर तोड़े जाने पर मचा बवाल
ये पूरा मामला रायगढ़ जिले के भाटनपाली गांव का है. गांव के चर्च के सामने एक हनुमान मंदिर था. 27 मई को ईसाई धर्म अपना चुके निर्मल सारथी, सूरज सारथी और हीरा सारथी ने इस हनुमान मंदिर को तोड़ दिया. मंदिर तोड़ने के ये तीनों आरोपी पहले हिन्दू धर्म में थे, लेकिन बाद में इन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया.
बजरंग दल ने चर्च में लहराया भगवा
इस घटना के बाद गांव का माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण हो गया. इससे आक्रोशित होकर गाँव के लोगों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चर्च के सामने प्रदर्शन किया और आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर जमकर नारेबाजी की. फिर आक्रोशित कर रहे लोग सीढ़ी लगाकर चर्च के ऊपर चढ़ गए और वहां लगे क्रॉस को हटाते हुए भगवा कपड़ा लहरा दिया.
पुलिस के साथ भी हुई झड़प
प्रदर्शन के दौरान पुलिस और लोगों में नोंक झोंक भी हो गई. तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. और तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.