मौत बनके गिरी बिजली: दुर्ग-राजनांदगाव के बीच जोरातराई गाँव में बिजली गिरने से 8 लोगो की मौत,इनमे 5 स्कूली बच्चे और 3 ग्रामीण शामिल! पढ़े ख़बर
बारिश से बचने खंडहर में छिपे थे सभी .
राजनांदगांव 23 सितंबर 2024 । राजनांदगांव से एक बड़ी खबर आ रही है। आकाशीय बिजली गिरने से 5 स्कूली बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गयी। घटना राजनांदगांव के ग्राम जोरातराई की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में चार स्कूली बच्चे आ गये।
हादसे के वक्त सभी स्कूली बच्चे वापस अपने घर लौट रहे थे। वहीं चार युवक भी बिजली की चपेट में आये।दुखद घटना में 7 युवकों, जिनमें कई स्कूल के छात्र शामिल थे, उनकी बिजली गिरने से मौत हो गई। 3 पुरुष व 4 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी एक बड़े पेड़ के नीचे पुराने भवन में बारिश से बचने के लिए रुके थे। क्षेत्र में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली इनके लिए मौत बनकर गिरी। हादसा जोरातराई बांध और मनगट्टा के बीच स्थित तेंदू झाड़ के पास हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण, पुलिस और अन्य राहत टीमें मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल पैदा कर दिया है। बारिश के दौरान खुले स्थानों में शरण लेने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
घटना सोमानी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना की सूचनी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गयी। कलेक्टर भी खुद मौके पर रवाना हो रहे हैं। घटना के बाद मौके पर एंबुलेंस रवाना की गयी।