दुर्ग 23 जून 2023/
प्रतियोगी परीक्षा (पी. एस. सी./एस. एस. सी/बैकिंग/रेल्वे /व्यापम) कोचिंग कार्य हेतु आवेदित अभ्यर्थियों का 08 जुलाई 2023 समय सुबह 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक विश्वदीप सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पद्मनाभपुर, दुर्ग में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जावेगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के अनुसार स्क्रीनिंग टेस्ट में सम्मिलित होने नामंकित सूची durg.gov.in वेबसाईट में अपलोड कर दी गई है।