हरेली तिहार के अवसर पर दुर्ग के पुलगाँव में विभिन्न छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन, क्या कुछ रहेगा ख़ास पढ़े
दुर्ग – छत्तीसगढ़ के पहला त्यौहार हरेली के पावन अवसर पर पुलगांव में नवयुग दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा 17 तारीख सोमवार हरेली के दिन विभिन छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमो का आयोजन रखा गया है समिति के संरक्षक लक्ष्मीकांत दुबे (रज्जू) ने बताया कि छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम जैसे फुगड़ी प्रतियोगिता, मटका फोड़ ,और महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ एवं विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन एवं रात्रि कालीन रेणु साहू जी का पंडवानी आरुग के फूल का कार्यक्रम रखा गया है।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर निगम दुर्ग के नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ,भाजपा वरिष्ठ डॉ शरद अग्रवाल ,वार्ड पार्षद हमेस्वरी अश्वनी निषाद , भाजपा जिला महामंत्री राहुल पंडित ,पूर्व पार्षद मोती साहू , कपिल निषाद विक्रम भारती, लल्लू साहू एवम वॉर्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे ,समिति के संचालक दीनू यादव ,सतीश साहू ,दिनेश निषाद छोटू साहू ने अधिक से अधिक सँख्या मे उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।