भिलाई के गणेश पंडालों में इस बार “ब्रेकिंग न्यूज़” और “भूतों” के साथ “संसद भवन” की नयनाभिराम झांकियां….!!
दो सालों से कोरोना संक्रमण के बाद इस साल भिलाई में गणेश उत्सव की रंगत बेहद भव्य होने जा रही है। भिलाई के बहुचर्चित सेक्टर 2 का गणेश पंडाल में “ब्रेकिंग न्यूज” की थीम पर बप्पा का दरबार सज रहा है।
न्यू आजाद गणेश उत्सव समिति सेक्टर 2 के अध्यक्ष जे. श्रीनिवास राव ने “द समाचार” को बताया कि इसे बनाने में 50 लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च हो रही है। इस तरह की थीम का गणेश पंडाल छत्तीसगढ़ में पहली बार बनाया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि ब्रेकिंग न्यूज थीम पर इतना बड़ा पंडाल विश्व में पहली बार बन रहा है।
इस पंडाल की खास बात यह रहेगी की यहां एक न्यूज गैलरी भी तैयार की जाएगी। इसमें भिलाई के पत्रकारों की बेस्ट खबरों की झलकियां देखने को मिलेंगी। इसे बनाने के लिए कोलकाता से 40 कारीगर पिछले दो महीने से करीब 3 क्विंटल अख़बार के पन्नों से और 200 फिट रबर शीट के अलावा प्लाई पट्टी 130, 200 टोकरी बांस से गणेश पंडाल को भव्यता देने में लगे है !
इस गणेश पांडाल में भगवान गणेश के साथ-साथ मां दुर्गा के नौ रूपों के भी दर्शन होंगे। पंडाल की हाइट 50 फीट और चौड़ाई 120 फीट है। पूरा पंडाल 10 हजार स्क्वायर फीट में बना है। जहां एक साथ करीब 300 से अधिक भक्त दर्शन कर सकेंगे। सुरक्षा के लिहाज से यहां 50 सीसीटीवी कैमरे और 200 से अधिक वॉलेंटियर्स लगाने की व्यवस्था की गई है।
[ सेक्टर 1 में डरावने भूत बंगले वाला आकर्षक पंडाल ]
हमेशा की तरह सेक्टर 1 में बप्पा के पंडाल में भी इस बार भी एकदम अलग हटके प्रस्तुति दी जाएगी ! यहां गणेश पंडाल में भगवान गणेश के दर्शन करने से पहले लोगों को भूतिया पंडाल से होकर गुजरना होगा। जहां भूत, प्रेत व राक्षस के चलित पुतले लाइट साउंड के इफेक्ट के साथ इस तरह से लगाए गए हैं लोगों को डराने के साथ रोमांच पैदा करेंगे। ऐसी अनुभूति जिसे पाने के लिए भिलाई के सूर्या मॉल में लोग टिकट खरीकर अंदर जाते हैं।
[ संसद भवन वाला पंडाल ]
भिलाई तीन चरोदा में भारत के संसद भवन की तर्ज पर गणेश पंडाल बन रहा है। यह पंडाल बाहर से देखने से ऐसा लगेगा मानो आप संसद भवन देख रहे हैं और उसके अंदर जाने वाले हैं। पंडाल के अंदर आकर्षक डिजाइन से सजावट की गई है। यहां 10-15 फिट की ऊंचाई की गणेश प्रतिमा बनाई गई है।
31 अगस्त,गणेश चतुर्थी से पहले दुर्ग जिले में 100 से अधिक गणेश पांडाल अलग-अलग थीम पर तैयार किए जा रहे हैं। इसमें दुर्ग जिले में 30-40 तो वहीं भिलाई में 60-70 बड़े गणेश पंडाल बनाए जा रहे हैं। जिसमें खासकर सेक्टर 2, सेक्टर 1, भिलाई तीन चरोदा, सेक्टर 10 के गणेश पंडाल विशेष आकर्षण के साथ नयनाभिराम प्रस्तुत करेंगे !