छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेष

छठ पूजा में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर

पूर्वांचल समाज के लोगों को शुभकामनाएं दी और छठी माता का आशीर्वाद लिया।

लोक आस्था के महापर्व छठ – ललित 

छठ पर्व स्वच्छता के साथ प्रकृति को संरक्षित करने का संदेश देता है – विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग – लोक आस्था के महापर्व छठ का शुक्रवार को चौथा और अंतिम दिन रहा. बीती शाम, शीतला कल्याणी मंदिर, नेवई डैम, के तट पर श्रद्धालुओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. आज सुबह उगते सूर्य का अर्घ्य देकर यह महापर्व संपन्न हुआ. इसके अलावा रिसाली क्षेत्र के वीआईपी नगर तालाब, हिन्दनगर, शीलता तलाब मरोदा, मैंनोमेनट रुआबांधा,के अनेक घाटों में गुरुवार और शुक्रवार को छठ पूजा पर भगवान भूवन भास्कर को प्रथम और सुबह दूसरा अर्घ्य दिया गया.इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर आज प्रातःकाल, धाटो,में पहुंचकर छठी मईया की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की और वहा उपस्थित जन समुदाय को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया।


इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा छठ पर्व का सिर्फ धार्मिक महत्व ही नहीं है। इसका वैज्ञानिक महत्व भी है। यह पर्व स्वच्छता के साथ प्रकृति को संरक्षित करने का संदेश देता है। अदरक, मूली, गाजर, हल्दी जैसी गुणकारी सब्जियों से अर्ध दिया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। साथ ही साफ-सफाई पर भी ध्यान दिया जाता है, जो हमें विभिन्न बीमारियों से बचाता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि कमर तक पानी में डूबकर सूर्य की ओर देखना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। आगे चंद्राकर ने कहा प्रकृति के संरक्षण के साथ-साथ यह पर्व आंवला, मकोई, मूंगफली जैसे फलों का महत्व बताते हुए इनके संरक्षण का संदेश देता है। छठ पर्व में होने वाला 36 घंटे का निर्जला उपवास शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है। इससे शरीर शुद्ध होता है। इतना ही नहीं, यह विटामिन डी की कमी को भी पूरा करता है। कार्तिक माह में सूर्य की किरणों में प्रचुर मात्र में विटामिन डी का समावेश होता है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे महामंत्री राजू जंघेल,राकेश त्रिपाठी,अनुपम साहू,कंचन सिंग, पुरेन्द्र साहू,नरेन्द्र निर्मलकर,रंजन सिन्हा, अजीत चौधरी , रिसाली नगर निगम महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर,पार्षद टीकम साहू, जग्गू यादव संतोष साव, शरद जैन,दीपक चौहान, अजीत सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, राजेन्द्र रजक काजू यादव,जगदीश सिंह,पवन जैन, मोती बुंदेला, कंबलजीत,सिंह,वेदप्रकाश साहू,सालिक गणवीर, रघुनाथ,विजय प्रधान,शिवमूरत यादव, देवीसिंग़ साहू,काकू यादव,सुनील जैन, संजय सोनी, अभय जैन, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button