
भिलाई- अपनी बहन को रायपुर स्थित ससुराल छोडऩे जा रही राजनांदगांव की एक युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना भिलाई के नेहरूनगर स्थित नेशनल हाइवे की है।
मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव के भैसातरा निवासी चांदनी वर्मा अपनी बहन को उसके घर रायपुर के सरोना छोडऩे के लिए अपनी स्कूटी में जा रही थी। इसी दौरान नेहरूनगर स्थित नेशनल हाइवे में एक ट्रक की चपेट में उसकी स्कूटी आ गई। स्कूटी सवार चला रही चांदनी की बहन इस दुघर्टना में किसी तरह बच गई पर पीछे बैठी चांदनी ट्रक के पीछे चक्के में आ गई और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपेला अस्पताल भिजवा दिया तथा इसकी सूचना युवती के परिजनों को दी।