छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेषबीजेपी

जनसंपर्क में निकले दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर,उतई में बीजेपी प्रत्याशी के लिए माँगा वोट!

 

दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने उतई नगर में जन संपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मांगा जन आशीर्वाद.

उतई में बनेगी ट्रिपल इंजन सरकार – विधायक ललित चंद्राकर

उतई नगर के चहुंमुखी और निर्बाध विकास के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी सरस्वती नरेन्द्र साहू और सभी वार्डों के पार्षद पद हेतु भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया.

दुर्ग – दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत उतई में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने जन सम्पर्क कर जन आशीर्वाद मांगा और सभा को संबोधित किया ।जन सम्पर्क के दौरान। घर घर पहुंचकर पंपलेट वितरण किया व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी सरस्वती नरेन्द्र साहू जी एवं सभी वार्ड पार्षद प्रत्याशियों हेतु वोट की अपील की।जन सम्पर्क के दौरान जगह जगह प्रत्याशियों का आरती पुष्पहार से स्वागत अभिनंदन किया गया। वार्ड 01 से होकर नगर के विभिन्न चौक चौराहों से होता हुआ वार्ड 15 पर समाप्त किया गया.
जनसैलाब के उत्साह एवं समर्थन ने यह स्पष्ट कर दिया कि जनता विकास और सुशासन के संकल्प के साथ भाजपा को अपार बहुमत से विजयी बनाएगी। उतई के सर्वांगीण विकास हेतु हम सभी कटिबद्ध हैं।

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने आम जानो को अपील करते हुआ* कहा कि नगरीय निकायों में कई पीढ़ियों से नजूल भूमि में मकान बनाकर रह रहे लोगों को उनके जमीन का मालिक बनाना है, इसके लिए नया कानून लाएंगे। शहरी क्षेत्रों में आने वाले समय में तीन लाख से अधिक पीएम आवास बनाएंगे। नगरीय क्षेत्र में रहने वाले, जो बिजली बिल, संपत्ति कर समय में पटाते हैं, उनको भी पीएम आवास का लाभ दिलाएंगे, 15 हजार मासिक आमदनी वाले, 5 एकड़ सिंचित और ढाई एकड़ असिंचित जमीन एवं दोपहिया वाहन वालों को पीएम आवास दिलाएंगे। महिलाओं के नाम से संपत्ति कर में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी और जो 7 तारीख से पहले पटाते हैं उन्हें दस प्रतिशत की और छूट मिलेगी। नगरीय निकायों में आने वाले प्रत्येक बाजारों में माता-बहनों के सम्मान के लिए पिंक टॉयलेट बनाएंगे। अटल विश्वास पत्र के इन सभी वादों को हमारी सरकार पूरा करेगी।

आगे श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही हमने मात्र 13 महीने में इतने काम किये हैं, जिससे 3 करोड़ छत्तीसगढ़ियों का विश्वास हमारी भाजपा की सरकार पर बढ़ा है। मोदी की गारंटी के सभी वादे पूरे किये हैं। 18 लाख परिवारों के लिए पीएम आवास की स्वीकृति, किसानों के धान की कीमत 3100 रूपये प्रति क्विंटल, प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी, किसानों को दो वर्ष का बकाया बोनस, 70 लाख माता-बहनों महतारी वंदन योजना का लाभ, तेंदूपत्ता का दाम 5500 रुपया प्रति मानक बोरा, ये सब उनकी सरकार ने किया है। उन्होंने श्रीरामलला दर्शन योजना से अब तक 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के अयोध्या और काशी विश्वनाथ के दर्शन लाभ और पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना से प्रदेश के 5.62 लाख भूमिहीन कृषि मजदूरों को प्रतिवर्ष दस हजार देंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला मंत्री रोहित साहू उतई नगर पंचायत चुनाव संचालन प्रभारी मनोज सोनी चुनाव संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे, रिसाली मंडल अध्यक्ष व चुनाव सह संचालक एकनाथ अनुपम साहू, चुनाव सह संचालक चेतन साहू उतई मंडल ने अध्यक्ष शीतला ठाकुर पार्षद विधि यादव पार्षद मनीष यादव, रमा साहू,नेता प्रति पक्ष शैलेंद्र कुमार साहू,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता चंदू देवांगन ,रूपेश पारख,पूर्व उतई मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा, धनश्याम चंद्राकर, टाकेश्वर साहू संतोष कुशवाहा,, विनोद हेड़ाऊ शशिकांत वर्मा, टुकेंद्र ठाकुर,रिसाली मंडल महामंत्री दशरथ साहू जी, नेता प्रति पक्ष शैलेन्द्र साहू जी, पूनम सपहा, नरेन्द्र निर्मलकर, केशव महिपाल,शशिकांत वर्मा जी, विनोद हेड़ाऊ जी, टिकेश्वरी साहू जी, नरेन्द्र साहू जी, तुलु राम साहू जी, भूखन पटेल जी, ओपी चंद्राकर जी, ममता चंद्राकर जी, चेतन साहू जी, हुबलाल चंद्राकार जी, दीपक चंद्राकर जी, सुनीता वर्मा जी, रूपेश पारख जी, प्रवीण यदु जी, ममता चंद्राकर जी, विमला कामड़े जी, रंजना चंद्राकर जीशीतला रातें,हिमांशु साहू जी, सुनीता चंद्राकर जी, राधा धीवर जी, एकता चंद्राकर जी, चेतन लाल साहू जी, चन्द कुमार साहू जी, दीपक बृजमोहन चंद्राकर जी, दानेश्वरी देशमुख जी, शीतल रात्रे जी, वैभव देवांगन जी रूखमणि साहू,किरण साहू, राकेश त्रिपाठी ललित सिंह , सुषमा सिंह वेद प्रकाश सर्वा, धर्मेंद्र यादव प्रवीण यदु, पुनाराम कलिहारी, गांधी बाग, फलेंद्र सिंह राजपूत, योगेश धनकर, आशीष भगत, योगेश महिपाल, केशव महिलपाल,टीकम साहू,सुनील साहू, बालमुकुंद साहू

*नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी सरस्वती नरेन्द्र साहू जी*,
पार्षद पद प्रत्याशी वार्ड 01 मोतीम ठाकुर जी, वार्ड 02 सोमेन्द्र सोनू राजपूत जी, वार्ड 03 सुरेन्द्र वर्मा जी, वार्ड 04 लक्ष्मीनारायण साहू जी, वार्ड 05 सतीश कुमार चंद्राकर जी, वार्ड 06 लता सोनवानी जी, वार्ड 07 भीमसेन सिन्हा जी, वार्ड 08 तेज बाई सिन्हा जी, वार्ड 09 चेतन चिंटू सिन्हा जी, वार्ड 10 खूबी राम साहू जी, वार्ड 11 नारायण देशमुख जी, वार्ड 12 अनीता नीलम गड़े जी, वार्ड 13 गीतेश कुमार ठाकुर जी, वार्ड 14 संगीत रजक जी, वार्ड 15 सुनीता गौतम चंद्राकर जी एवं रिसाली मंडल के समस्त कार्यकर्ता सहित भारतीय जनता पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!