
फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2022 क़तर में चल रहा है । लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस FIFA Cup से पाकिस्तान का भी गहरा नाता है. क्योंकि FIFA World Cup 2022 में जिस Al Rihla नाम की Soccer Ball का इस्तेमाल किया जा रहा है वो पाकिस्तान के सीयलकोट में ही बनकर तैयार हुई है और फ़ीफ़ा के चलते डूबते पाकिस्तान की इकॉनमी में एक नई जान आई है. पाकिस्तान का Sports Export बढ़ गया है.