- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गांधी जयंती के मौके पर खादी को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है।
- उन्होंने बताया कि खादी के वस्त्र खरीदने पर 25% की सब्सिडी दी जाएगी. सीएम ने खादी के कपड़े खरीदने की अपील भी की।
रायपुर – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गांधी जयंती के मौके पर खादी को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है, उन्होंने बताया कि खादी के वस्त्र खरीदने पर 25% की सब्सिडी दी जाएगी. सीएम ने खादी के कपड़े खरीदने की अपील भी की.
यह सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेगी. मुख्यमंत्री ने नागरिकों से अपील की है कि वे खादी के कपड़े खरीदें, जिससे न केवल स्थानीय उद्योग को समर्थन मिलेगा, बल्कि खादी के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी.
सीएम ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आजाद चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’ के अंतर्गत सड़क पर झाड़ू भी लगाया. कार्यक्रम में उनके साथ सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री केदार कश्यप, विधायक राजेश मूणत समेत अन्य प्रमुख नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
CM साय ने कौशल्या साय के लिए खरीदी साड़ी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपनी पत्नी कौशल्या साय के लिए कोसा की गोदना साड़ी खरीदी है.साड़ी बहुत खास है साड़ी को वनस्पति पेड़ के जड़ों से तैयार किया गया है. साथ ही उन्होंने धान खरीदी को लेकर कहा कि इंद्रदेव इस बार खुश नजर आ रहे हैं. प्रदेश में अच्छी वर्षा हुई है. अच्छी पैदावार होगी धन की. धान खरीदी को लेकर बैठक करेगें. सभी से इस पर जल्द चर्चा होगी.