खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेषबीजेपी

सांसद की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक संपन्न: विजय बघेल ने कहा अधिकारी नल जल, आयुष्मान कार्ड एवं प्रधानमंत्री आवास पर दे विशेष जोर ।

योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर आम जनता को करें लाभान्वित – सांसद विजय बघेल

दुर्ग – लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सांसद श्री बघेल ने निर्देशित किया कि जिले में राज्य और केन्द्र शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएं। सांसद श्री विजय बघेल ने कहा कि केन्द्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं को प्रशासनिक अधिकारियों एवं जिला पंचायत के माध्यम से विभिन्न वार्डो में पहंुचाया जाता है। आम जनता तक पहंुचाने के लिए हम एक कड़ी का कार्य करते हैं। जन-जन तक पहंुचाने के लिए हमारे दायित्व बंटे हुए हैं। समयबद्ध तरीके से अपने-अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जो भी दिशा-निर्देश व निर्णय लिया जाता है उस पर त्वरित कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। केन्द्र की योजनाओं से जनता वंचित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने जिले में स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के कार्यों को तेजी के साथ संचालित करने को कहा। वहीं ग्रामीण आवास योजनान्तर्गत आवास निर्माण में अद्यतन प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना अंतर्गत पात्रातानुसार हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने को कहा।
बैठक में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास, जल जीवन मिशन, पशुपालन, स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, समग्र शिक्षा, डेयरी विकास के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम, सुगम्य भारत अभियान, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों की जानकारी दी।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री बजरंग दुबे ने अवगत कराया कि मनरेगा के अंतर्गत महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक रही है। अब तक 100 दिवस का रोजगार श्रमिकों को प्रदान किया गया है। सांसद श्री बघेल ने कहा कि मनरेगा कार्यो की सामग्री का भुगतान पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के पहले किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर हितग्राहियों की सूची तैयार करने को कहा।
जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत अधिकारियों ने बताया कि सभी गांवों में पानी पहंुचाने का कार्य किया जा रहा है। 2024-25 में 180 लक्ष्य के विरूद्ध 109 खनित नलकूप किया गया है। सांसद ने लोगों को शुद्ध पेयजल जैसी समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए प्रमुखता से क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग करने को कहा। साथ ही उन्होंने नल कनेक्शन देने के लिए किये जाने वाले गढ्ढे को प्राथमिकता के साथ गुणवत्ता पूर्ण समतलीकरण करने को कहा। जल जीवन मिशन के कार्यो में लापरवाही न हो इसका विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश किया गया कि पशुओं में संक्रामक रोग प्रतिबंधात्मक टीकाकरण शत-प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें, ताकि अन्य पशुओं में बीमारी न फैले। यदि किसी पशु में बीमारी आ गई है तो तत्काल उपचार करें। किसी पशु की मृत्यु हो जाने पर गढ्ढ़ा खोदकर चुना और नमक डालकर उसे दफनाया जाए।
समग्र शिक्षा अंतर्गत अधिकारी ने बताया कि पीएम श्री स्कूल का सफल संचालन किया जा रहा है, जो बढ़कर 17 हो गई है। स्कूलों में सोलर पेनल क्रेडा के माध्यम से लगाया गया है। सांसद ने निमार्णाधीन एवं अधूरे कार्यो को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्कूलों में शत-प्रतिशत परिणाम के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर दिव्यांगजनों को ट्रायसायकल वितरित करने के निर्देश दिए। सांसद श्री बघेल ने शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने को कहा।
समिति के सदस्यों ने बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने सुझाव दिए। शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर हितग्राहियों को लाभान्वित करने तथा निर्माण कार्यों में शतप्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्राम पंचायतों में श्मशान घाट तक पहंुचने के लिए आवागमन की सुविधा करने के लिए कार्ययोजना बनाने एवं 70 साल के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य शत-प्रतिशत किए जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर सुश्री चौधरी ने सांसद द्वारा दिए गए निर्देशों का परिपालन सुनिश्चित कर जिले में योजनाओं का कारगर क्रियान्वयन किये जाने आश्वस्त किया। वहीं इस दिशा में आवश्यक पहल करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, जनपद अध्यक्ष श्री देवेन्द्र देशमुख, आयुक्त नगर निगम दुर्ग श्री सुमित अग्रवाल, जनपद पंचायत सदस्यगण सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button