जिला आबकारी विभाग में उप निरीक्षक सुरेंद्र गिरी हुए सेवानिवृत्त, विभाग द्वारा भावभीनी विदाई दी गई !

दुर्ग [The समाचार ब्यूरो] आबकारी विभाग जिला दुर्ग में उपनिरीक्षक पदस्थ सुरेंद्र गिरी के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई ! साथी ही इस आयोजित कार्यक्रम मे विदाई समारोह सहायक आयुक्त आबकारी एन एस ठाकुर सहित विभाग के अन्य अधिकारी व विभागीय कर्मी उपस्थित रहे.
सेवानिवृत्त सुरेंद्र गिरी को गुलदस्ता एवं उपहार देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य एवं सुखमय भविष्य की कामना की आबकारी विभाग में सुरेंद्र गिरी की पहली पोस्टिंग मार्च सन 1985 में आबकारी विभाग में आरक्षक पद पर महासमुंद जिले में पदस्थ हुए, वहीं दूसरी ओर 2013 में रायपुर जिले में पदस्थ हुए, आगे की ओर बढ़ते हुए 2021 में सुरेंद्र गिरी उप निरीक्षक पदोन्नति की पोस्टिंग दुर्ग जिला में हुई, उन्होंने अपने कर्तव्य के प्रति सदैव सजग रहे, सुख और दुख दोनों एक दूसरे के पूरक रहे, संकट की घड़ी में अपना धैर्य बनाए रखें, और विवेक पूर्ण निर्णय लिए, विदाई के बेला पर बोलते हुए, आबकारी अधिकारीगण व कर्मी ने कहा कि उनसे जो प्यार मिला और स्नेह मिला है, उसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे, उन्होंने कहा कि जिले में काम करने के क्रम में उन्हें काफी कुछ सीखने को भी मिला, सेवानिवृत्त सुरेंद्र गिरि ने कहा कि सफलता के लिए इंसान को अनुशासन में रहना बहुत जरूरी है!