स्कूल जा रहे थे बच्चे, हुआ हादसा और पलटी ई- रिक्शा,9 स्कूली बच्चे हुए घायल, बच्चों को देखने पहुंच रहे हैं नेतागण… जाने कहाँ का है मामला
दुर्ग जिला में हुआ बड़ा हादसा, स्वामी आत्मानंद स्कूल जा रहे हैं बच्चों से भरी ई रिक्शा पलटी.
खुर्सीपार गांव में हुआ हादसा.
करीब 9 बच्चे हुए जख्मी घायल.
अच्छी बात यह की कोई जान हानिका नुकसान नहीं हुआ.
सभी बच्चे 4 साल से 10 साल के बीच के.
अंडा थाना क्षेत्र का है मामला.
हादसे का कारण अज्ञात पुलिस जुटी जांच में.
{अम्बिका प्रसाद,थाना प्रभारी, अंडा}
दुर्ग।अंडा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम तिरगा मोड़ के पास सड़क किनारे ई रिक्शा ऑटो पलट गई जिसमें 9 स्कूली बच्चे स्वामी आत्मानंद स्कूल मोहदीपाठ और निकुम स्कूल के बच्चे स्कूल जा रहे थे तभी एक हदासा हो गया जिसमें 9 बच्चे घायल हो गए सूचना मिलते ही संजीवनी 108 से सभी घायल बच्चों को दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कर मंत्री ताम्रध्वज साहू की तत्परता से सभी बच्चों को इलाज किया गया, वही कक्षा छठवीं की निधि देशमुख का हाथ फैक्चर हो गया है.
हर्षित का पैर फैक्चर हो गया है वहीं अन्य तीन बच्चों को छोटे आई है बाकी चार बच्चे को मामूली छोटी आई है जिसका समय पर इलाज होने से बच्चों को राहत मिली वहीं मंत्री ताम्रध्वज साहू जिला अस्पताल पहुंचकर बच्चों से मिले, वहीं चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए वह पीड़ित परिजनों से बात किया फिलहाल बच्चे अस्पताल में एडमिट है वही उनका इलाज चल रहा है।मौके पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जितेंद्र साहू जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव,जिला पंचायत सद्स्य माया बेलचंदन ,संकुल समन्वयक निकुम संजय चंद्राकर, बीईओ गोविंद साव, मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी दुर्ग जेपी मेश्राम, जीवनदीप समिति सदस्य दुष्यंत देवांगन, प्राचार्य निकुम एके पांडे स्कूल स्टाफ सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हालचाल जाना।
ये बच्चे हुए घायल
हर्षित बेलचंदन (13 साल) निवासी तिरगा, कुमारी निधि देशमुख (11 साल) निवासी तिरगा, कु. गुंजन दिल्लीवार (11 साल) निवासी तिरगा, कुं. देवसी बेलचंदन (10 साल) निवासी झोला, कु. अदिति साहू (06 साल) निवासी झोला, भावेश बेलचंदन (09 साल) निवासी तिरगा, तुषार देशमुख (10 साल) निवासी तिरगा, वरुण बेलचंदन (09 साल) निवासी तिरगा और विपुल बेलचंदन (06 साल) निवासी झोला को चोट आई है।