बेमेतरा

संभागायुक्त ने किया संयुक्त जिला कार्यालय एवं जिला पंचायत बेमेतरा का आकस्मिक निरीक्षण |

दुर्ग 29 जुलाई 2022 [ The Samachaar ]

संभागायुक्त दुर्ग महादेव कावरे ने आज संयुक्त जिला कार्यालय एवं जिला पंचायत बेमेतरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अधिकारियों से लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर इसका निराकरण करने के निर्देश दिए। श्री कावरे ने संयुक्त जिला कार्यालय एवं जिल पंचायत निरीक्षण के दौरान अधिकारी/कर्मचारी की सर्विसबुक सत्यापन की जानकारी ली।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व युगल किशोर उर्वशा, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव म्हस्के सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। तत्पश्चात उन्होने तहसील कार्यालय बेमेतरा का निरीक्षण किया।

 

निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय के सभी शाखाओं का निरीक्षण किया एवं सभी दस्तावेजों के उचित रखरखाव हेतु निर्देशित किया गया साथ ही तहसील कार्यालय बेमेतरा के सभी न्यायालय मे लंबित नामांतरण बंटवारा सीमांकन के प्रकरणों का निरीक्षण किया तथा समय सीमा के बाहर के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने निर्देशित दिए।

लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत आने वाली सेवाओं के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होने कानूनगो शाखा का निरीक्षण कर संधारित पंजियों का निरीक्षण किया, हल्का पटवारी के सेवा पुस्तिका का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने तथा समुचित प्रबंधन के निर्देश दिए गए।

इसके पश्चात संभागायुक्त ने सी-मार्ट का भी निरीक्षण किय। इस दौरान उन्होने सी-मार्ट स्टोर में महिला समूहों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के हर्बल साबुन, आचार, मसाले, मुर्रा, दोना-पत्तल, काजु, विभिन्न प्रकार के शर्बत, देवभोग के डेयरी प्रोडक्ट, कोरिया की हर्बल चाय, लेमन ग्रास चाय, विभिन्न ऑइल से लेकर डिशवॉशर, टायलेट फ्लोर क्लीनर, मशरूम पाउडर, शहद, तेल-गुड़, देसी चना, लाल चॉवल आदि की जानकारी ली।

 

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button