खास खबरछत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष

शातिर वाहन चोर चढ़ा दुर्ग पुलिस के हत्थे। 01 आरोपी एवं 01 विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक पुलिस की गिरफ्त में।पढ़े आगे की पूरी ख़बर

 

 

 

 

 

 

 

दुर्ग – गठित टीम द्वारा जारी विडियो के आधार पर चोरी कर रहे वाहन चोर की सरगर्मी से पता-तलाष में जुट गये जो जारी विडियो के हुलिये के आधार पर खुर्सीपार क्षेत्र में एक 13 वर्षीय बालक का पता चला जिससे टीम द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि एक व्यक्ति राहूल महानंद निवासी सर्वेन्ट क्वाटर सेक्टर 09 भिलाई का रहने वाले ने उसेे गाड़ी चोरी करने भेजा था जिसके कहने पर अकाषगंगा सुपेला से 01 स्कूटी वाहन को चोरी किया हूॅ एवं उक्त चोरी किये गये वाहन को राहूल महानंद को दिया हूॅ। जानकारी प्राप्त होने पर थाना सुपेला स्टाफ एवं एसीसीयू स्टाफ के राहूल महानंद के संबंध में पता-तलाष कर पकड़ा गया जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने साथ अपचारी बालक के सहयोग से थाना छावनी ,

थाना मोहन नगर, थाना सुपेला एवं गंज थाना थाना रायपुर क्षेत्र से कुल 08 दुपहिया वाहन चोरी कराना स्वीकार किया एवं चोरी किये गये वाहनों को विभिन्न मोटर सायकल स्टैण्डों मे रख देना बताया आरोपी राहूल महानंद के निषांदेही पर उक्त 08 वाहनों को अलग-अलग मोटर सायकल स्टैण्डो जिसमंे सेक्टर 09 हास्पीटल मोटर सायकल स्टैण्ड, सुपेला क्षेत्र अंतर्गत, जिला अस्पताल दुर्ग मोटर सायकल स्टैण्ड एवं रायपुर रेल्वे मोटर सायकल स्टैण्ड एवं रायपुर के अन्य स्थानो से बरामद किया गया।

आरोपी राहूल महानंद एवं विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक नषें के आदी है जो शराब एवं सुलेषन जैसे नषे के आदी है और घुम-घुम कर दोनों साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते है। आरोपियों के विरूद्ध थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 519/2024 धारा 379 भादवि, थाना छावनी में 204/2024, धारा 379 भादवि, थाना मोहन नगर के अपराध क्रमांक 212/2024, धारा 379 भादवि एवं थाना गंज जिला रायपुर में अपराध पंजीबद्ध है ।

जिसमें थाना सुपेला के अपराध क्रमांक 519/2024 धारा 379 भादवि. के तहत राहुल महानंद के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। उक्त अपराध में राहुल महानंद के सहयोगी अपचारी बालक के विरूद्ध पृथ्क से जे.जे. एस. के तहत कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में सउनि चंद्रषेखर सोनी, प्र.आर. मुरलीधर कष्यप, विजय शुक्ला, आरक्षक राकेष अन्ना, भावेष पटेल, अजय गहलोत, राकेष चैधरी, नरेन्द्र सहारे, मोहम्द फारूक, धीरेन्द्र यादव एवं थाना सुपेला से प्र.आर. अमर सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।

 

 

 

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button