“वायरल सिंगर मालती” के टैलेंट की कद्र, विधायक रिकेश ने वीडियो बनाने के लिए भेंट किया मोबाइल और स्पीकर ! पढ़े ख़बर
गांव पहुंचते ही विधायक रिकेश सेन ने मालती के टैलेंट को सराहा और मालती से मुलाकात कर उसे बधाई दी।
– विधायक सेन ने मालती के रियाज के लिए एक साउंड बॉक्स, स्पीकर और स्मार्टफोन भी भेंट किया है।
– विधायक रिकेश की इस पहल को देख मालती की आंखों में आंसू आ गए और निषाद परिवार भी अपने घर में पहुंचे विधायक को देख भावुक हो गया।
भिलाई – छत्तीसगढ़ के जिला दुर्ग के पाटन की बेटी मालती निषाद ने दुनिया भर में अपनी आवाज का लोहा मनवाया है। आपको बता दें कि अभिनेता सोनू सूद से लेकर कुमार विश्वास समेत देशभर की बड़ी हस्तियों ने मालती के गाए गीत के विडियो को विगत दिनों शेयर किया था। मालती अपने माता-पिता के साथ खेत में बैठकर यह गाना गाया था।
जिसे देश भर के संगीत प्रेमियों की सराहना मिल रही है। विधायक रिकेश सेन ने यह वीडियो देखते ही मालती से फोन पर बात की थी और आज मालती से किए वायदे के अनुसार विधायक रिकेश सेन सीधे जा पहुंचे पाटन मालती के गांव ठकुराईनटोला। गांव पहुंचते ही विधायक रिकेश सेन ने मालती के टैलेंट को सराहा और मालती से मुलाकात कर उसे बधाई दी। श्री सेन ने मालती के रियाज के लिए एक साउंड बॉक्स, स्पीकर और स्मार्टफोन भी भेंट किया है।
विधायक रिकेश की इस पहल को देख मालती की आंखों में आंसू आ गए और निषाद परिवार भी अपने घर में पहुंचे विधायक को देख भावुक हो गया।