रिसाली
रिसाली निगम दुर्ग – जोहार रिसाली की कैप्टन बनी महापौर, स्वच्छ रखने दिया संदेश…
इंडियन स्वच्छता लीग की शुरूआत रिसाली निगम क्षेत्र में शुरू हुआ। निगम क्षेत्र में स्वच्छता का अलख जगाने पहले जोहार रिसाली का आंन लाइन पंजीयन किया गया। जिसमें महापौर शशि सिन्हा को कैप्टन बनाया गया।
उल्लेखनीय है कि पूरे देशभर में स्वच्छता अपनाने 2 अक्टूबर तक अलग-अलग विषयों को लेकर आयोजन किया जाना है। शनिवार को रिसाली निगम क्षेत्र में स्वच्छता रैली निकालकर अभियान की शुरूआत की गई।
अभियान में महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, महापौर परिषद के सद्स्य विलास राव बोरकर, सनीर साहू, पार्षद जमुना ठाकुर, जहीर अब्बास, डाॅ. सीमा साहू, विनय नेताम, अनिल देशमुख आदि शामिल हुए।
रैली श्याम नगर स्थित टंकी कार्यालय से कृष्णा टाॅकिज रोड, अवधपुरी वार्ड होते वापिस टंकी आंफिस पहुंची।