बिलासपुर – शहर में बदमाशों के हौसले बुलंदी पर है। अरपापार चिंगराजपारा में घर से दुकान जा रहे बाइक सवार व्यवसायी पर मोहल्ले के ही दो बदमशो के सरेराह दौड़ा दौड़ाकर चाकू से हमला कर दिया, घटना के बाद से वहां भगदड़ मच गई।
लक्ष्मी चौक निवासी 30 वर्षीय व्यवसायी वीरेंद्र साहू को लहूलुहान हालत में उसके साथी सरकंडा थाना लेकर पँहुचे। थाने में मौजूद स्टाफ त्वरित कार्रवाई कर उसे अस्पताल भेजने के बजाय उससे पूछताछ कर लिखापढ़ी करने लगे रहे। लिखापढ़ी के बाद उसे अस्पताल रवाना किया गया।
घायल वीरेंद्र ने ग्रैंड न्यूज़ से चर्चा के दौरान बताया कि जैसे ही पौने बारह बजे वह बाइक से लक्ष्मी चौक पर पहुँचा दुर्गेश पंगा ने अपने साथी दीपक के साथ उसके पीठ पर चाक़ू से कई बार वार किया जिससे वह वही बाइक समेत बेसुध होकर गिर गया। यदि समय रहते पुलिस ने सख्ती नही बरतकर ठोस कार्रवाई नही कि तो फिर सिलसिलेवार चाकूबाजी शुरू हो जाएगी।