ट्रक ड्राइवर के साथ ट्रांपोर्टर के गुर्गों ने की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल! पढ़े आगे की ख़बर
जबलपुर – जबलपुर में एक युवक की तालिबानी अंदाज में पिटाई करना और फिर उसका वीडियो बनाकर वायरल कर देने का मामला सामने आया है। घटना जबलपुर से लगे गोसलपुर थाना क्षेत्र की है जहां पर एक ट्रक ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई किए जाने का वाक्या सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिटाई करने वाले लोग ट्रांसपोर्टर वसीम खान के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। वहीं पिटने वाला व्यक्ति हाईवा का ड्राईवर बताया जा रहा है। उपरोक्त पूरे मामले में हाईवा पलटने की घटना से नाराज होकर ड्राइवर की पिटाई की जा रही है।
वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग प्लास्टिक के पाइप से निहत्ते ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं । इस दौरान पिटने वाला शख्स कई बार हाथ जोड़कर खुद को छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा। लेकिन ट्रांसपोर्टर के गुर्गों ने पीड़ित की एक न सुनी और लगातार उसे पीटते रहे।
उपरोक्त घटना के बाद पीड़ित जितेंद्र ने पूरे मामले की शिकायत गोसलपुर थाने में की है जहां पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।