रायपुर – लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मई, मंगलवार सुबह 7 बजे से शुरु हुआ। इस चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर चुनावी मैदान में खड़े हुए कुल 1331 प्रत्याशियों का भाग्य तय होगा। मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक चलेगा। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात की सभी 25 सीटों पर मतदान हो रहा है। बिलासपुर लोकसभा 10.38 प्रतिशत दुर्ग लोकसभा 13.96 प्रतिशत जांजगीर- चांपा लोकसभा,12.85 प्रतिशत कोरबा लोकसभा, 15.54 प्रतिशत रायगढ़ लोकसभा, 18.05 प्रतिशत रायपुर लोकसभा, 9.78 प्रतिशत सरगुजा लोकसभा,13.80 प्रतिशत
सात लोकसभा सीटों में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग की स्थिति 58.19 % मतदान
छग में दोपहर 3 बजे तक 58.19 % मतदान बिलासपुर लोकसभा में – 50.76 % मतदान दुर्ग लोकसभा में – 58.06 % मतदान जांजगीर लोकसभा में – 55.38 % मतदान कोरबा लोकसभा में– 62.14 % मतदान रायगढ़ लोकसभा में– 67.87 % मतदान रायपुर लोकसभा में – 51.66 % मतदान सरगुजा लोकसभा में– 65.31 % मतदान