रायपुर : दल्लीराजहरा रेल लाइन पर अभी तक भानुप्रतापपुर के केवटी स्टेशन से रायपुर तक एक पैसेंजर ट्रेन चल रही थी। परंतु अब दो ट्रेनें चलने से लोग 5 घंटे में रायपुर से अंतागढ़ की दूरी तय करेंगे। पहली बार अंतागढ़ जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्र रेल सेवा से जुड़ने जा रहा है। रेलवे इस क्षेत्र में ही अन्य डेमू-मेमू ट्रेनों जैसा ही स्पेशल के नाम से चलाने जा रहा है।
रेल अफसरों के अनुसार नई डेमू ट्रेन नंबर 08834/08833 का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। यह ट्रेन अंतागढ़-रायपुर के बीच सप्ताह में केवल रविवार को नहीं चलेगी। बाकी छह दिन दोनों तरफ से चलेगी और 22 स्टेशनों में रुकते ही सफर पूरा करेगी। अंतागढ़ स्टेशन से सुबह बजे रवाना होगी और रायपुर स्टेशन से अंतागढ़ के लिए शाम 6 बजे चलेगी। इस ट्रेन में 6 सामान्य श्रेणी, 2 पावर कर सहित कुल 8 कोच है।