दुर्ग – थाना क्षेत्र अंतर्गत N.K क्रेसर खदान में चैन मौंटिंग में डीजल डालते समय हुआ बड़ा हादसा जहा मौके पर मौजूद तीन श्रमिक बुरी तरह झुलस गए जिसे दुर्ग जिला अस्पताल लाया गया वही इनकी गंभीर हालत देख रात में सेक्टर 9 अस्पताल रिफर किया गया। भिलाई के नंदनी थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को NK क्रेसर खदान में एक बड़ा हादसा सामने आया जिसमे वहां मौजूद श्रमिक द्वारा चैन मौंटिंग में डीजल डालते समय अचानक आग लगने के कारण ब्लास्ट हुआ जिसमे वहा मौजूद तीन श्रमिक बुरी तरह झुलस गए जिसके बाद आनन फानन में तीनो श्रमिको को दुर्ग के जिला अस्पताल लाया गया जहां बर्न यूनिट ने उनकी हालत न सुधरते हुए तीनो गंभीर श्रमिक मरीजों को सेक्टर 9 अस्पताल रिफर किया गया।
गौरतलब है की मिली जानकारी के अनुसार चैन मौंटिंग में डीजल डालते ये बड़ा हादसा हुआ और इसके चलते वहा मौजूद तीन श्रमिक उसकी चपेट में आ गए, वही मौके पर पहुंची दुर्ग पुलिस और खदान के श्रमिको के सहयोग से गंभीर श्रमिको को अस्पताल लाया गया जहा अब उन तीनो श्रमिको का इलाज सेक्टर 9 अस्पताल में जारी है।