कवर्धाखास खबरछत्तीसगढ़

क्रिकेट आई.पी.एल. मैच पर सट्टा पट्टी लिखकर अवैध धन अर्जित करने वाले 06 सटोरियों चढ़े कवर्धा पुलिस के हत्थे

शहर में जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन, चोरी नकबजनी असामाजिक कृत पर अंकुश लगाने जिले के ASP मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा विशेष टीम गठित कर स्वयं उक्त टीम को लगातार आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए 

कोतवाली पुलिस ने एक दिन में 06 अलग-अलग जगहों पर दी दबिश

आई.पी.एल. मैच पर रन और विकेट के आधार पर मोबाइल फोन, लैपटॉप इंटरनेट के माध्यम से सट्टा पट्टी लिखते थे आरोपी।

कबीरधाम,  जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप पुलिस अधीक्षक अजाक मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली उप. निरीक्षक गीतांजलि सिन्हा के द्वारा थाने में प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण करते हुए लगातार असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर आरोपियों को सलाखों के भीतर भेजा जा रहा है।

शहर में असामाजिक कृत जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन, चोरी नकबजनी आदि अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा विशेष टीम गठित कर स्वयं उक्त टीम को लगातार आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अपराध तथा अपराधियों पर लगाम लगाने सख्त कार्यवाही किया जा रहा है।

आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 28,400/रुपये, 07 नग मोबाइल फोन, 01 नग लैपटॉप 01 नग टेबलेट, 01 नग टी.वी. एवं 04 मोटरसाइकिल कूल जुमला कीमती 585400/ रुपये पुलिस ने किया जप्त।

इसी तारतम्य में दिनांक-14-15/ 04/2022 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि शहर के कुछ असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों के द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच में रनवाल विकेट एवं टीम के हार जीत पर मोबाइल फोन पर सट्टा लिख कर अवैध धन अर्जित कर रहे हैं तथा शहर के आम जनों को क्रिकेट आईपीएल मैच में सट्टा लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं की सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी के द्वारा विशेष टीम को रवाना किया गया जिनके द्वारा रामनगर स्थित मकान पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी 01 हर्ष खुराना पिता किशोर खुराना उम्र 22 साल साकिन सिविलाईन कवर्धा जिला कबीरधाम, 02 रवि सोनी पिता विजेन्द्र सोनी उम्र 27 साल साकिन रामनगर कवर्धा, 03 राहुल आहूजा पिता आशोक आहूजा उम्र 25 साकिन कालिका नगर के पास दरीपारा कवर्धा, 04 गौरवा पिता गणेश उम्र 36 वर्ष साकिन कालिक नगर कवर्धा 05 फैयाज खान पिता तबजुलखान उम्र 26 साल सकिन बीचपारा कवर्धा 06 हितेश पिता घनश्याम उम्र 33 साल द्वारा आनलाईन रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा खिलाते गवाहों के समक्ष पुलिस टीम के द्वारा धर दबोचा गया जिनके कब्जे से अलग-अलग कुल नगदी रकम 28,400/ रू एवं 07 अलग-अलग कंपनी के मोबाइल फोन, एक नग टीवी, एक लेपटाप, एक टेबलेट, चार मोटरसाइकिल कुल जुमला कीमती 585400/ रुपये को गवाहों के समक्ष पुलिस टीम के द्वारा जप्त किया गया है।

आरोपीगण के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 298,299,300,301,302,303/2022 धारा 4क सट्टा एक्ट पंजीबद्ध कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर में थाना प्रभारी उप. निरीक्षक गीतांजलि सिन्हा, सहायक उप. निरीक्षक आशीष सिंह, सहायक उप निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी, आरक्षक आकाश राजपूत, नीरज सिंह, गोपाल धुर्वे।



 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button