खास खबर

‘काला कुत्ता’ से शराब ब्रांड का क्या कनेक्शन? कहानी जानकर रह जाएगें दंग…….

भारतीय शराब प्रेमियों के बीच ब्लैक डॉग व्हिस्की बेहद मशहूर है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि इस व्हिस्की का नाम ब्लैक डॉग कैसे पड़ा ? इसके पीछे बहुत दिलचस्प कहानी है , तो चलिए जानते है…..

 

दरअसल, इस नाम का कनेक्शन इस शराब को बनाने वाले शख्स सर वॉल्टर मिलर्ड की एक आदत से जुड़ा है. कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मिलर्ड मछली पकड़ने के बहुत शौकीन थे. मछली पकड़ने के लिए वह एक स्पेशल किस्म का कांटा ‘फिशिंग फ्लाई’ का इस्तेमाल करते थे. इस फिशिंग फ्लाई को ही ब्लैक डॉग कहते हैं. अगर आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि ब्लैक डॉग व्हिस्की की बोतल पर नाम के ठीक ऊपर मछली पकड़ने का वो कांटा एक लोगो की तरह बना हुआ है।

Black Dog Whisky…..

ग्लोबल शराब कंपनी की इंडियन सब्सिडियरी डियाजियो इंडिया का ब्लैक डॉग ब्रांड पर मालिकाना हक है. यह कंपनी भारत में मैकडॉवेल नंबर 1, वैट-69, रॉयल चैलेंज, एंटीक्यूटी, स्मिरनॉफ, जॉनी वॉकर, ब्लैक एंड वाइट, सिग्नेचर, कैप्टन मोर्गन समेत कई ब्रांड के शराब बेचती है. कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत में इनकी 50 से ज्यादा है।

 

 

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button