कलेक्टरखास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेष

कलेक्टर ने की मतदाताओं से विनती-गेलोली,सरलहा अउ समलाती मतदान दुर्ग शहर के मयारू मतदातामन,जय जोहर,आपमन जानत हव कि 07 मई के लोकसभा मतदान होवइया हे,जरूर आहु ।

 

-नगर निगम द्वारा घर- घर व दुकानों में मतदाताओं को बांटे विनती-गेलोली पाम्पलेट:

दुर्ग/ 5 मई/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के दिशा निर्देश पर लोकसभा निवार्चन 2024 नगर निगम द्वारा सीमाक्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के लिए घर- घर व दुकानों में विनती-गेलोली पाम्पलेट एवं जागरूक करने प्रत्येक बूथ में स्वीप रथ पाम्पलेट बांटे गए। मतदाताओं को घर-घर एवं शहर क्षेत्र के दुकानों में पाम्पलेट वितरण कर शत- प्रतिशत मतदान हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कर अपील किया जा रहा है। निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के मार्गदर्शन में स्वच्छता दीदीयों एवं सुपर वाईजरों द्वारा शहर क्षेत्र अंतर्गत जोन वार समस्त वार्ड के गली मोहल्ले के घरों व दुकानों में मतदाताओं को विनती-गेलोली पाम्पलेट वितरण किया जा रहा है।लोक सभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

इस दौरान लोगों को लोकतंत्र में सहभागिता के लिए प्रेरित किया जा रहा है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि घर-घर विनती-गेलोली
पाम्पलेट लेकर शत प्रतिशत मतदान करने मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है।कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने मतदाताओं से विनती कर अपील की है।विनती-गेलोली जिला प्रशासन के अभियान, सरलहा अउ समलाती मतदान दुर्ग के मयारू मतदातामन, जय जोहार,आपमन जानत हव कि 07 मई, 2024 के लोकसभा मतदान होवइया है।जिला प्रशासन डहर ले आपमन के सरलहा अउ समलाती मतदान बर केन्द्र मन में सबो सुभीता पक्का करे गय हे। अब आप सबो मतदातामन के पारी हे कि अपन दुर्ग क्षेत्र ल सुग्घर मतदान के चिन्हारी देवावव।देश गढ़ई अउ सच्चा जनप्रतिनिधि चुनई आपमन के अधिकार ए। ठिन्ना लोकतंत्र के सौ प्रतिशत मतदान बर हम सबो के भाग लेवई जरूरी हे। मैं आप सबो मतदाता मन ले विनती करत हंव कि अपन कुटुम अउ संगवारी मन समेत ठीक बेरा में आके मतदान खचित करव।इस पहल से जिले एवं शहर में मतदान की औसत बढ़ेगी।शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button