अपने आवेदनों को लेकर निगम के अलग-अलग विभागों में भटकते नजर आ रहे लोग, मेयर नीरज पाल ने कहा जरूरी सेवाएं अब भी चालू और हड़ताल पर गए कर्मचारियों से काम पर लौटने की अपील करता हूं…..
अपनी DA- HRA की 2 सूत्री मांगों को लेकर अधिकारी कर्मचारी प्रदेश भर में बीते सोमवार से एक बार फिर हड़ताल पर बैठे हुए हैं, जिससे सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा हुआ है, जिससे आम जनमानस अपने आवेदनों को लेकर निगम के अलग-अलग विभागों में भटकते नजर आ रहे है.
इस मामले में भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल का कहना है की अधिकारी कर्मचारियों की हड़ताल से भिलाई निगम पर हमने आवश्यक सेवाएं जैसे साफ-सफाई, पानी की सप्लाई आदि सुचारु रुप से चालू रखा है जिससे आम जनों को कोई दिक्कत ना हो, साथ ही साथ उन्होंने कर्मचारियों से निवेदन भी किया है कि वह अपनी हड़ताल खत्म कर जल्द से जल्द काम पर लौटे, ताकि लोगों को अपने कामों को लेकर परेशानी का सामना ना करना पड़े.
आगे सड़कों की खराब व्यवस्था, बरसात को लेकर जलभराव और गड्ढों को लेकर नीरज पाल ने कहा कि सड़कों की व्यवस्था हमारी प्रायोरिटी है और हमने बरसात से पूर्व अभी जितना संभव हो सके काम करवाया था और आगे भी खराब सड़कों को सुधारा जाएगा.