दुर्ग- कांग्रेस नेता जयंत देशमुख ने एसडीएम, धमधा को एक ज्ञापन सौंपकर अहिवारा तहसील का घेराव करने और पुतला दहन की सूचना दी है। अपनें ज्ञापन में श्री देशमुख ने कहा है कि विगत कई दिवस से अहिवारा तहसील के गांव ढौर के किसानों की खेतों में एक निजी गैस कंपनी गेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ज़बरदस्ती फसल व फेंसिंग बर्बाद कर पाइप लाइन बिछाई जा रहीं है। जिसमें तहसीलदार राधेश्याम वर्मा की भूमिका निजी कंपनी की अगवानी करते दिख रही है व किसान को ज़बरदस्ती प्रताड़ित कर सहमति पत्र में हस्ताक्षर करवाने दबाव बनाया जा रहा है । एक ग़रीब किसान की काबिल कास्त भूमि में 15 साल से क़ब्जा कर रेडीमिक्स प्लांट संचालन करने वाले ठेकेदार के ख़िलाफ़ कार्यवाही करने की जगह संरक्षण दिया जा रहा है ।
उक्त कृत्यों से स्पष्ट है कि तहसीलदार उद्योगपति व ठेकेदारों की दलाली कर रहे हैं। बताया गया कि इन घटनाओं के पीछे अहिवारा विधायक डोमनलाल कोरसेवाड़ा के कार्यालय से भी तहसीलदार को दबाव बनाने फ़ोन आता है। क्षेत्र की जनता ने उन्हें विधायक चुना, वे चंद व्यापारियो को लाभ पहुँचा रहे हैं । जिसका ज़िला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण विरोध करती है । किसानों के पक्ष में एवम् तहसीलदार व भाजपा विधायक डोमनलाल कोरसेवाडा के विरोध में अहिवारा तहसील का घेराव 29 जुलाई को करेगी। जिसमें किसान विरोधी गतिविधि पर आँख मूँद कर बैठे असंवेदनशील विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा का पुत्ला दहन किया जाएगा, साथ ही तहसीलदार द्वारा व्यक्तिगत लाभार्जन के उद्देश्य से कार्य किया जाना प्रमाणित होता है ।अतः उन्हें नोटों की माला पहनाकर किसानों को ग़ैरक़ानूनी व असंवैधानिक तरीक़े से प्रताड़ित न करने रिश्वत भी दी जाएगी।और 3 बजे तक दोनों ठेकेदारों के ख़िलाफ़ तहसीलदार द्वारा एफआईआर नहीं करवायी जाएगी तब की स्तिथि में क्षेत्रीय विधायक की अर्थी निकालकर अहिवारा नगर में दाह संस्कार किया जाएगा ।