-आरोपी जयप्रकाश उर्फ टोपु निर्मलकर के कब्जे से 2.030 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 20 हजार रुपये का बरामद
भिलाई- अवैध नशाखोरी के कारोबार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिये जिला दुर्ग के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे.) द्वारा निर्देश दिया गया है | जो आज दिनांक 02.092024 को थाना भिलाई नगर मे मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि, शीतला तालाब के पास गार्डन गेट चेक पोष्ट रुआबांधा बस्ती भिलाई मे जयप्रकाश उर्फ टोपु नामक व्यक्ति अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी मे अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिये रखा हुआ है जिसकी सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग एवं श्री सत्य प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के मार्गदर्शन मे भिलाई नगर पुलिस की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये मुखबीर के बताये अनुसार शीतला तालाब के पास गार्ड गेट चेक पोष्ट रुआबांधा बस्ती भिलाई पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकडकर पुछताछ किया जिनका नाम पुछने पर अपना नाम जय प्रकाश उर्फ टोपु निर्मलकर पिता अरुण कुमार निर्मलकर उम्र 21 साल साकिन बजरंग चौंक रुआबांधा बस्ती भिलाई जिला दुर्ग का होना बताया जिनके कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर रखे मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 2.030 किलोग्राम जिसमे गांजा का वजन 1 किलोग्राम 970 ग्राम एवं बोरी का वजन 60 ग्राम कुल कीमती 20000 रुपये बरामद हुआ जिस पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 363/2024 धारा 20 ख एनडीपीएस. एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही मे उनि. नीता राजपुत प्र. आर. यशवंत ठाकुर, प्रेम कुमार सिंह , आर. संतोष सिंह , मानसिंह गायकवाड़, सुशील चौधरी , इसरार अहमद एवं म. आर. सोनाली ठाकुर की भुमिका महत्वपुर्ण रही है |