BIG BREAKING : बलौदा बाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव को मिली जमानत, जानें कब आएंगे जेल से बाहर
बलौदा बाजार-हिंसा मामले में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है.

भिलाई : बलौदा बाजार हिंसा के मामले में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है.देवेंद्र यादव कल शाम तक जेल से बाहर आ सकते है. देवेन्द्र यादव 17 अगस्त से जेल में बंद हैं.
देवेन्द्र यादव को मिली जमानत
बलौदाबाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त को विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी. सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कल शाम तक वो जेल से बाहर आ सकते है. जमानत के बाद देवेन्द्र यादव के सोशल मीडिया पेज में ‘सत्य की जीत’ करके पोस्ट किया गया है.

देवेन्द्र यादव पर भीड़ को उकसाने का आरोप
बलौदाबाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त को विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी हुई थी. उन पर लोगों को भड़काने का आरोप है. देवेन्द्र यादव 17 अगस्त से जेल में बंद है. बता दें कि इस मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने 4 बार नोटिस जारी किया, लेकिन विधायक ने बयान देने जाने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा था कि पुलिस को बयान लेना है, तो उनके पास और लेकर जाए. कलेक्ट्रेट आगजनी मामले में पूछताछ के लिए तीसरा नोटिस मिलने पर देवेंद्र यादव ने बलौदबाजार जाकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात भी की थी.
अपनी नाकामी छिपाने सरकार ने रहा षड्यन्त्र – दीपक बैज
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर देवेन्द्र यादव को बधाई दी. साथ ही उन्होंने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी कमियों को छिपाने के लिए हमारे विधायक को बलौदा बाजार घटना का मुख्य आरोपी बनाया, उनको जेल में बंद करने का काम किया. सरकार के पास देवेंद्र यादव के खिलाफ कोई तथ्य नहीं है, लेकिन उन्होंने जानबूझकर अपनी नाकामी को छिपाने और कांग्रेस पर आरोप लगाने के लिए षड्यंत्र के तहत देवेन्द्र यादव को जेल भेजा. उन्होंने कहा कि देर है, अंधेर नहीं. एक दिन सच्चाई की जीत होगी.