नगरीय निकाय चुनाव: दुर्ग महापौर के लिए आज भी नहीं जमा हुआ आवेदन,वही महापौर के लिए 02 और पार्षद पद के लिए 137 प्रत्याशियों ने खरीदे आवेदन ! पढ़े ख़बर
दुर्ग। दुर्ग नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन महापौर के लिए 02 और पार्षद के लिए 50 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। वहीं पार्षद पद के लिए 19 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। महापौर पद के लिए तीसरे दिन भी नहीं खुला खाता। कांग्रेस से प्रेमलता साहू और रामकली यादव ने खरीदे नामांकन फॉर्म।
आज पार्षद पद के लिए नामांकन डालने वालों में भाजपा से मनीष साहू वार्ड 1, कुलेश्वर साहू वार्ड 35, काशीराम कोसरे वार्ड 22, सरिता विनोद चंद्राकर वार्ड 40, कांग्रेस से सुजाता साहू (प्रीति) वार्ड 34, पायल पाटिल वार्ड 24, संतोष सोनी वार्ड 56, श्यामा विनोद सेन वार्ड 17, निर्दलीय डी. प्रकाश राव वार्ड 16 के अलावा अन्य प्रत्याशियों द्वारा पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल किया, वहीं दानेश्वरी देशमुख कांग्रेस वार्ड 40, शकुन ढीमर कांग्रेस वार्ड 39,शिवाकांत तिवारी कांग्रेस वार्ड 42, निर्मला साहू कांग्रेस वार्ड 18, प्रकाश जोशी कांग्रेस वार्ड 44, ममता ओमप्रकाश सेन भाजपा वार्ड 28, गोविंद देवांगन भाजपा वार्ड 2 के अलावा पार्षद पद के अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। महापौर पद के लिए नामांकन के तीसरे दिन भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है।
हालांकि शुक्रवार को महापौर पद के लिए कांग्रेस नेत्री प्रेमलता पोषण साहू और रामकली यादव द्वारा नामांकन पत्र खरीदा गया है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी निर्धारित है। कल शनिवार 25 जनवरी को भी नामांकन पत्र दाखिल होंगे। 26 जनवरी रविवार है। इस दिन गणतंत्र दिवस भी है। अवकाश होने के कारण नामांकन प्रक्रिया रविवार को बंद रहेगी। लिहाजा नामांकन दाखिले के लिए अब मात्र तीन दिनों का समय ही शेष रह गया है।