दुर्ग नगर निगमछत्तीसगढ़दुर्ग

निगम का बड़ा एक्शन आज फिर चार बकायादारों के नल कनेक्शन काटे गए,टैक्स वसूली में निगम का एक्शन मोड, बकायादारों में मची खलबली

▶️आयुक्त सुमित अग्रवाल की चेतावनी ,टैक्स नहीं चुकाया तो होगी सख्त कार्रवाई,लंबे समय से टैक्स बकाया, निगम ने कस लिया शिकंजा

▶️राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई राजीव नगर से कसारीडीह तक बकायादारों पर गिरी गाज,आज फिर नल कनेक्शन काटे गए, आयुक्त बोले,हर बकायादार पर होगी कार्रवाई

दुर्ग – नगर पालिक निगम दुर्ग राजस्व वसूली को लेकर लगातार सख्ती दिखा रहा है। आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम ने बड़े बकायादारों पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की। टीम ने चार ऐसे घरों के नल कनेक्शन काट दिए जिन्होंने वर्षों से टैक्स जमा नहीं किया था।

इस कार्रवाई के दौरान निगम की टीम वार्ड 2 राजीव नगर, वार्ड 5 मरार पारा, वार्ड 6 ठेठवार पारा और वार्ड 42 कसारीडीह क्षेत्र पहुँची। टीम ने मौके पर जाकर बकाया करदाताओं को अंतिम चेतावनी देने के बाद उनके नल कनेक्शन काट दिए।

इन बकायादारों पर हुई कार्रवाई-

1. बुधारू ढीमर पिता केजू राम, वार्ड 2 राजीव नगर – वर्ष 2010 से 2025-26 तक बकाया टैक्स राशि ₹49,390।

2. लता बाई पति सुंदर लाल सोनी, वार्ड 5 मरार पारा – वर्ष 2004 से 2025-26 तक बकाया टैक्स राशि ₹84,720।

3. अशोक कुमार शर्मा पिता मोहन प्रसाद शर्मा, वार्ड 6 ठेठवार पारा – वर्ष 2011 से 2025-26 तक बकाया टैक्स राशि ₹57,560।

4. अनंत राम साहू पिता रतन लाल साहू, वार्ड 42 कसारीडीह – वर्ष 2013 से 2025-26 तक बकाया टैक्स राशि ₹57,989।

आयुक्त की सख्त चेतावनी-

आयुक्त सुमित अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि निगम की वसूली अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा जो लोग वर्षों से टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होगी। नागरिकों को समझना होगा कि टैक्स की राशि से ही शहर का विकास और सुविधाओं का संचालन होता है। निगम बकाया करदाताओं को बिल्कुल भी बख्शने वाला नहीं है।”

असर और संदेश-

इस कार्रवाई के बाद इलाके में संदेश गया कि नगर निगम अब किसी भी तरह की लापरवाही या टालमटोल बर्दाश्त नहीं करेगा। नियमित करदाता नागरिकों ने भी इस कदम का स्वागत किया और कहा कि इससे टैक्स जमा करने वालों और न करने वालों के बीच समानता का माहौल बनेगा।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!