दुर्ग- दुर्ग में दो बच्चे रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल फोन में वीडियो गेम खेल रहे थे तभी ट्रेन आ गई. दोनों लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक दोनों लोगों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने घटना के बाद केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने दोनों लोगों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस के मुताबिक मौके से एक साइकिल भी मिला है. जांच के दौरान ये बात सामने आई है कि दोनों लोग साइकिल खड़ी कर रेलवे ट्रैक पर बैठे थे और वीडियो गेम खेल रहे थे. ट्रेन के आने का उनको पता ही नहीं चला.
रेलवे फाटक और रेलवे ट्रैक के आस पास अक्सर लोगों के लिए रेलवे विभाग चेतावनी लिखता है. लोगों को जागरुकता के जरिए भी रेलवे ट्रैक के आस पास नहीं जाने की हिदायत दी जाती है. बावजूद इसके लोग मानते नहीं हैं. वीडियो गेम की लत कुछ बच्चों को इस कदर लग चुकी है कि वो सब कुछ भूलकर उसी में खो जाते हैं. अगर ये दोनों बच्चे सावधान होते, रेलवे ट्रैक की जगह कहीं रहते तो इनकी जान बच जाती.