रायपुर – प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय हो गया है। अगले 24 घंटे के लिए छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। जबकि अगले 48 घंटे के लिए प्रदेश के साथ जिले में भयंकर वर्षा होने की चेतावनी दी गई।
मौसम वैज्ञानिक हरिप्रसाद चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका उत्तर पंजाब से मिजोरम तक 0.9 km ऊंचाई तक विस्तारित है ।
एक उपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल के उपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है ।
एक द्रोणिका उत्तर-पूर्व अरब सागर-दक्षिण तटीय गुजरात से मध्य मध्यप्रदेश तक 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है ।
प्रदेश में 48 घंटे भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की सम्भावना है ।
प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने, वज्रपात होने तथा अंधड़ चलने की सम्भावना है ।
भारी वर्षा का क्षेत्र सरगुजा संभाग के जिले तथा उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिले संभावित है ।
अगले 24 घंटे में प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला- पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़ तथा कोरबा जिलों में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है ।
अगले 48 घंटे के लिए प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर तथा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है ।