दुर्गछत्तीसगढ़दुर्ग पुलिसदुर्ग-भिलाई विशेष
दुर्ग में चोरी के मामले रुक नहीं रहे: मंदिर के सामने खड़ी एक्टिवा हुई चोरी
दुर्ग। मंदिर के सामने खड़ी की गई स्कूटी एक्टिवा की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 (बी) के तहत अपराध दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक आदित्य नगर पानी टंकी के पास वार्ड नंबर 20 निवासी पुष्कर नाथ शर्मा इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। 31 जुलाई को वह अपने पिता के नाम से रजिस्टर्ड स्कूटी एक्टिवा क्रमांक सीजी 07ए क्यू 9518 को सुबह 8:00 बजे गांधी चौक शिव मंदिर के पास कैलाश नगर दुर्ग में हैंडल लॉक करके खड़ी कर दिया था और अपने दोस्त शुभम मंडावी के साथ उसकी वाहन में बैठकर काम से रायपुर चला गया था ।शाम लगभग 6:00 बजे जब वह वापस आया तो देखा उसकी एक्टिवा गायब थी।