राज्य सरकार विकास के गति को तेजी से अंजाम दे रही है : ईश्वर साहू
बेमेतरा- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित स्वरस्वती साईकिल योजना कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साजा मे साईकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे साजा विधायक ईश्वर साहू मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मिलित हुए। उनके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में मूलचंद शर्मा, जितेन्द्र साहू भी सम्मिलित हुए। इस दौरान विधायक ईश्वर साहू का बुके भेटकर शिक्षकों ने स्वागत अभिनंदन किया। तत्पश्चात 9 वी कक्षा के 57 बालिकाओं को विधायक ईश्वर साहू के हाथो साईकिल वितरण किया गया।
इस दौरान विधायक ईश्वर साहू ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार में विकास की गंगा बहा रही है। लगातार क्षेत्रवासियों को सीधे तौर पर लाभ देने का काम किया जा रहा है। साइकिल मिलने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब आने-जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी l बच्चे मन लगाकर पढ़ें, यही छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार की सोच है।
-विधानसभा साजा में छात्र-छात्राओं के लिए सरकारी सुविधा से युक्त कोचिंग की व्यवस्था हो..
प्रदेश कार्य समिति सदस्य मूलचंद शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बालिकाओं को दिए गए साइकिल वितरण से उन्हें स्कूल आने-जाने में पूर्ण रूपेण सुविधा होगी सरकार की सोच के लिए साधुवाद विष्णु देव सरकार को दिया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में जगदलपुर, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, भिलाई जैसे जिलों में शासकीय स्तर पर कोचिंग की व्यवस्था निर्धन गरीब बच्चों के लिए सरकार करती है उसी तर्ज पर विधानसभा साजा में भी बच्चों के लिए उच्च स्तर की कोचिंग की सुविधा शासकीय तौर पर की जाए ताकि बच्चे अपने भविष्य को सवारते हुए अपनी आकांक्षाओं को पूर्ण करें। सभा को जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र साहू ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नारद देवांगन, जितेन्द्र साहू अधिवक्ता, संतोष यादव,जीतू पवार बिसऊ साहू, लोकेश्वरी साहू, दुर्गा गोयल, सहित छात्र छात्राएं पालकगण,शिक्षक गण उपस्थित रहे।