छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेषबीजेपी
THE SAMACHAAR दुर्ग ब्रेकिंग: स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय में वनमंत्री श्री केदार कश्यप करेंगे ध्वजारोहण
दुर्ग – प्रदेश के संसदीय कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप जिला मुख्यालय दुर्ग के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे ध्वाजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। इसके बाद परेड का निरीक्षण कर मुख्य अतिथि श्री कश्यप मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेंगे।
कार्यक्रम में हर्ष फायर और मार्च पास्ट के बाद शालेय छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। मुख्य समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार मुख्य अतिथि अपने कर कमलों से पुरस्कार वितरण भी करेंगे।