दुर्ग- शिवनाथ नदी पंप हाउस में आई खराबी अंततः दूर कर ली गई है। एक दो दिनों में जल आपूर्ति सामान्य हो जाएगा।अथक प्रयास के बाद महापौर जी के उपस्थिति मे ट्रांसफार्मर एवं मोटर पंप चालु हुआ। आधी रात 2 बजे तक 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट ट्रांसफॉर्मर के ठीक होने खडे होकर कार्य को पूर्ण रूप से ख़त्म होने तक महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चंद्राकार जल कार्य प्रभारी संजय कोहले, सहायक अभियंता गिरीश दीवान, जल कार्य अधिकारी नारायण ठाकुर, गौरव उमरे, सीएसईबी कॉन्ट्रैक्टर एवं इलेक्ट्रिकल ऑपरेटर के साथ उपस्थित थे।
फ़िल्टर प्लांट मे लगातार आई खराबी के चलते महापौर धीरज बकलीवाल एवं जल विभाग प्रभारी संजय कोहले आघी रात 12 बजे फ़िल्टर प्लांट पहुंचकर स्थिति का जयाजा लिया। विदित हो की पिछले तीन दिनो से चल रहे लगातार बारिश ले चलते शिवनाथ नदी मे बाढ़ की स्थिति निर्मित होने के कारण इंटेक्वेल मे कचरा जाम होने एवं 42 एमएलडी फ़िल्टर प्लांट के ट्रांसफार्मर मे मॉइसचर आने के कारण जलप्रदाय प्रभावित हो गई है।
महापौर एवं जल प्रभारी ने आधी रात फ़िल्टर प्लांट का जयाजा लेकर सहायक अभियंता गिरीश दीवान एवं जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर से निरंतर जल प्रदाय नही होने मे आयी परेशानी के सम्बन्ध मे विस्तार पूर्वक जानकारी ली एवं अतिशीघ्र निराकरन करने निर्देशित किये।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने विद्युत विभाग के एई गिरी जी से फ़िल्टर प्लांट मे आई खराबी के सम्बन्ध मे विस्तार से चर्चा कर तत्काल समाधान करने कहा था। जिस पर वे तत्काल अपनी टीम के साथ रातभर जुटे रहे।महापौर बाकलीवाल ने इस सहयोग के लिए गिरी जी का आभार व्यक्त किया हैं।