
छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश के अधिकांश नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है.खास कर शिवनाथ नदी का जल स्तर खतरे के निशान के आसपास बह रहा है.एनीकट के गेट को आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है.
खतरे को देखते हुए sdrf की टीम ने नदी तट पर पहुंच कर सैलानियों से सावधान रहने कि अपील की है और जो लोग फैमिली के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं.उनको खतरे की जगहों से हटाया गया.जल स्तर बढ़ने के साथ साथ नदी तट पर धीरे धीरे सैलानियों की भीड़ भी बढ़ती ही जा रही है.