दुर्ग- दीपक नगर दुर्ग निवासी श्री किशुन लाल यादव की धर्मपत्नी श्रीमती राधा बाई यादव (62 वर्ष) का निधन बुधवार रात्रि को हो गया। जिसका अंतिम संस्कार 22 अगस्त गुरूवार को हरनाबांधा मुक्तिधाम में किया गया। स्व. श्रीमती राधाबाई यादव वर्ष 2014 में स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में दुर्ग लोक सभा से चुनाव लड़ चुकी है
तथा वे यादव मातृ शक्ति को स्वरोजगार से जोडऩे गोपिका दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति मर्या. दुर्ग का गठन की थी। वे गहिरा गुरू राजेश यादव, कमलेश यादव एवं समाजवादी पार्टी के नेता बृजेश यादव की माता थी। उनके निधन पर यादव समाज एवं गणमान्य नागरिकों ने शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।