दुर्ग नगर निगमछत्तीसगढ़दुर्ग

दुर्ग में नालों की सफाई के लिए बनी ‘सफाई एक्सप्रेस टीम’,महापौर अलका बाघमार और आयुक्त सुमित अग्रवाल ने किया शुभारंभ

▶️ 15 सफाई योद्धाओं को गुलाब देकर किया सम्मानित

▶️महीने में दो बार होगी जोन-2 के सभी वार्डों की नालों की सफाई,बरसात में जलभराव रोकने को लेकर निगम का बड़ा कदम

दुर्ग – नगर निगम दुर्ग की सफाई व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए महापौर अलका बाघमार एवं आयुक्त सुमित अग्रवाल ने जोन क्रमांक 2 में “सफाई एक्सप्रेस टीम” का शुभारंभ किया। इस टीम का गठन विशेष रूप से नालों की गहराई से सफाई और जलभराव की समस्या को रोकने के उद्देश्य से किया गया है!

गुलाब देकर सम्मानित किए गए सफाई योद्धा-

शुभारंभ अवसर पर महापौर अलका बाघमार ने एक्सप्रेस टीम के 15 चयनित सफाई योद्धाओं को बारी-बारी से गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने सफाई कर्मियों को निर्देश दिए कि शहर के नालों की सफाई में पूरी निष्ठा और लगन के साथ कार्य करें, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

महीने में दो बार होगी सफाई-

एक्सप्रेस टीम का मुख्य कार्य जोन क्रमांक 2 के सभी वार्डों के नालों की महीने में दो बार सफाई करना है। इससे नालों में गंदगी जमा नहीं होगी और बरसात में जल निकासी सुचारु रूप से हो सकेगी। टीम तेजी और कुशलता से कार्य करेगी, जिससे वार्डवासियों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण सफाई सेवाएं मिलेंगी।

महापौर अलका बाघमार ने कहा शहर की सफाई व्यवस्था में नालों का महत्व बहुत बड़ा है। बरसात के मौसम में जलभराव और गंदगी की समस्या से बचने के लिए सफाई एक्सप्रेस टीम का गठन किया गया है। यह टीम समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ सफाई करेगी, जिससे शहरवासियों को राहत मिलेगी।”

आयुक्त सुमित अग्रवाल ने कहा हमारा लक्ष्य है कि नालों की सफाई न सिर्फ नियमित हो, बल्कि उसमें गति और गुणवत्ता भी बनी रहे। एक्सप्रेस टीम विशेष रूप से इन दोनों पहलुओं पर काम करेगी। हम चाहते हैं कि नागरिकों को बरसात या अन्य मौसम में नालों से जुड़ी कोई समस्या न झेलनी पड़े। इस अवसर में एमआईसी सदस्य नरेंद्र बंजारे, शेखर चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, निलेश अग्रवाल, धर्मेन्द्र मिश्रा, शोएब अहमद सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद रहा।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!