छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ के इस ज़िले में स्वाइन फ्लू का बढ़ा प्रकोप, संक्रमण से 2 महिलाओं की मौत, मिले 7 नए संक्रमित……स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू (एच1एन1) का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती स्वाइन फ्लू के दो मरीजों की मौत हो गई। मृत एक महिला कोरिया की और दूसरी जांजगीर चांपा जिले की रहने वाली है।

बारिश का मौसम शुरू होने के साथ ही प्रदेश में स्वाइन फ्लू के मरीज बढ़ रहे हैं। अपोलो अस्पताल में बिलासपुर के संभाग के अन्य जिलों से आए मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से कोरिया और जांजगीर-चांपा की रहने वाली महिला मरीजों की मौत हो गई। वहीं 4 अन्य मरीजों का इलाज चल रहा है। CMHO डॉ प्रभात श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है। इलाजरत महिला मरीज बिलासपुर, GPM, जांजगीर और कोरिया के हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट पर है और लोगों से लगातार सतर्कता बरतने की अपील कर रही है।

बता दें, स्वाइन फ्लू के लक्षण वाले 9 मरीजों का H1N1 टेस्ट किया गया था, जिनमें से 7 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इन मरीजों में 4 बिलासपुर शहर के हैं। वहीं 2 मरवाही और एक जांजगीर-चांपा से हैं। 2 अन्य स्वाइन फ्लू जांच में निगेटिव मिले हैं।

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button