
दुर्ग – नवरात्रि पर्व की भक्ति की लहर अब जेल की दीवारों के भीतर भी दिखाई दे रही है। दुर्ग सेंट्रल जेल में बंद पुरुष और महिला कैदियों ने माता रानी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की और जवारा लगाया। कैदियों ने उपवास रखकर अपनी मनोकामनाएं मांगी।
जेल अधीक्षक मनीष संभलकर ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कैदियों के साथ इस धार्मिक आयोजन में सहभागिता की और पूरे प्रबंधन की व्यवस्था कराई।
उपवास रखने वालों की संख्या –
पुरुष बंदी : 09 दिन उपवास – 206, 03 दिन उपवास – 92 (कुल 298)
महिला बंदिनी : 09 दिन उपवास – 15, 03 दिन उपवास – 09 (कुल 24)