रायपुर- रायपुर राजधानी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवं विकास समिति द्वारा जन्मोत्सव बहुत ही उत्साह के साथ श्री कृष्ण लीला मंचन कर रायपुर के सिटी कोतवाली थाना में मनाया गया कारागार बंदीगृह में भगवान श्री कृष्ण का प्राकट्य उत्सव रात्रि में मनाया गया जिसमें श्री कृष्ण लीला का मंचन किया गया।
संस्कार भारती छत्तीसगढ़ के प्रांत सह महामंत्री प्रसिद्ध कलाकर्मी डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर मथुरा के राजा कंस की भूमिका में उपस्थित दर्शकों को अपनी कला से झंकृत कर दिया आकाशवाणी से जब सुना की देवकी का आठवां लाल तुम्हारा काल होगा तब उन्होंने देवकी और वासुदेव को कारागार- बंदी गृह में डाल दिया।
ठीक 12:00 भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ वासुदेव और माता देवकी ने कारागार से बालक कृष्ण को टोकरी में रखकर सदर बाजार गोपाल मंदिर भक्तों के दर्शनार्थ ले गए।
कार्यक्रम के संयोजक प्रसिद्ध समाजसेवी माधव यादव जी डॉ मनोज ठाकुर, ललित काकड़े, एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवं विकास समिति के सभी सम्माननीय गण बहुत ही उत्साहपूर्वक सहयोग किये।